5 बेहतरीन गेंदबाज़ जिन्हें एक टेस्ट मैच में कभी 10 विकेट नहीं मिले

टेस्ट क्रिकेट के शानदार इतिहास में कई बेहतरीन गेंदबाज़ हुए हैं, जिन्होंने अपने यादगार प्रदर्शन से लोगों के दिल जगह बनाई है। बल्लेबाजों को छोड़कर कई ऐसे गेंदबाज़ भी हुए हैं, जिन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई है। वहीं बहुत से गेंदबाज़ क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में एक मैच 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। लेकिन कुछ ऐसे भी गेंदबाज़ रहे हैं, जो अपनी पीढ़ी के बेहतरीन गेंदबाज़ रहे हैं, लेकिन उन्हें एक टेस्ट मैच में कभी भी 10 विकेट नहीं मिले हैं। यहाँ हम आपको 5 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें एक टेस्ट मैच में 10 विकेट नहीं मिले हैं: #5 जैसन गिलेस्पी, ऑस्ट्रेलिया haul 1 ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज़ ने ग्लेन मैकग्रा और शेन वार्न की मौजूदगी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाये रखी। वह टेस्ट और वनडे के बेहतरीन गेंदबाज़ थे। साथ ही वह बड़े फॉर्मेट में अपने चरम पर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट मैचों में इस लम्बे कद के गेंदबाज़ ने 259 विकेट लिए थे, जहाँ उनका औसत 26 का था। गिलेस्पी ने 8 बार 5 विकेट और एक पारी में 37 रन देकर 7 विकेट लेकर उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। हालाँकि उन्हें कभी भी एक टेस्ट में 10 विकेट नहीं मिले थे। जैसन गिलेस्पी ने भारत के खिलाफ नागपुर में साल 2004 में 80 रन देकर 9 विकेट लिए थे। जो उनका टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन था। #4 डैरेन गॉफ़, इंग्लैंड haul 2 जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले गाफ़ इंग्लैंड के मुख्य गेंदबाज़ हुआ करते थे। गॉफ़ ने 58 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए थे। जिसमें 9 बार उन्होंने 5 विकेट लिए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट था। इंग्लैंड के इस स्पीडस्टार को कभी भी एक टेस्ट में 10 विकेट नहीं मिला। गॉफ़ ने कई बार 9 विकेट एक टेस्ट में लिए थे। उन्होंने वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 92 रन देकर 9 विकेट लिए थे। #3 ब्रेट ली, ऑस्ट्रेलिया Australian cricketer Brett Lee prepares पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ ब्रेट ली ने बहुत कम समय में बेहतरीन और सफल अंतर्राष्ट्रीय करियर बनाया था। यद्यपि वह 50 ओवर के फॉर्मेट में काफी सफल रहे हैं। लेकिन इसके अलावा वह अपने समय के बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज़ भी रहे हैं। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लिए थे। न्यू साउथ वेल्स के इस क्रिकेटर ने 1999 से 2008 तक 71 टेस्ट मैच खेले थे। जिनमें उन्हें 310 विकेट मिले थे। ली ने 10 बार एक पारी में 5 से ज्यादा विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 5 विकेट का रहा है। ली को कभी एक टेस्ट में 10 विकेट नहीं मिला था। लेकिन उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ एडिलेड में 171 रन देकर 9 विकेट लिए थे। #2 बॉब विलिस, इंग्लैंड haul 4 बॉब वेलिस इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के दिग्गज आइकोनिक तेज गेंदबाज़ रहे हैं। विलिस आज भी एंडरसन, इयान बाथम और स्टुअर्ट ब्राड के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज़ बने हुए हैं। विलिस ने 90 टेस्ट मैचों में 325 विकेट लिए थे। उनका करियर 13 साल का था। जहाँ उनका औसत 25 का था, साथ ही उन्होंने 16 बार 5 से अधिक विकेट लिए थे। लेकिन बॉब को कभी भी एक टेस्ट में 10 विकेट नहीं मिला था। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बॉब ने 1983 में हेडिंग्ले टेस्ट में 92 रन देकर 9 विकेट लिए थे। #1 जोएल गार्नर haul 5 “बिग बर्ड” जोएल गार्नर वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम दौर के तेज गेंदबाज़ थे। उन्होंने विश्वक्रिकेट पर लम्बे समय तक राज किया था। उनकी ऊंचाई 6 फीट 8 इंच थी। जिसकी वजह से क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज़ उनसे खौफ खाते थे। वेस्टइंडीज का ये दिग्गज गेंदबाज़ एक अच्छा खासा विकेटटेकर भी था। गार्नर ने 58 टेस्ट मैचों में 259 विकेट लिए थे। उनका औसत इस दौरान 21 का था। उन्होंने 7 बार 5 से ज्यादा विकेट लिए थे, जहाँ उन्होंने एक पारी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 56 रन देकर 6 विकेट लिए थे। लेकिन इन सबके बावजूद गार्नर को कभी भी एक टेस्ट में 10 विकेट नहीं मिला। जबकि उन्होंने एक बार 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ 108 रन देकर 9 विकेट लिए थे।

Edited by Staff Editor