5 बेहतरीन गेंदबाज़ जिन्हें एक टेस्ट मैच में कभी 10 विकेट नहीं मिले

#5 जैसन गिलेस्पी, ऑस्ट्रेलिया
haul 1

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज़ ने ग्लेन मैकग्रा और शेन वार्न की मौजूदगी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाये रखी। वह टेस्ट और वनडे के बेहतरीन गेंदबाज़ थे। साथ ही वह बड़े फॉर्मेट में अपने चरम पर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट मैचों में इस लम्बे कद के गेंदबाज़ ने 259 विकेट लिए थे, जहाँ उनका औसत 26 का था। गिलेस्पी ने 8 बार 5 विकेट और एक पारी में 37 रन देकर 7 विकेट लेकर उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। हालाँकि उन्हें कभी भी एक टेस्ट में 10 विकेट नहीं मिले थे। जैसन गिलेस्पी ने भारत के खिलाफ नागपुर में साल 2004 में 80 रन देकर 9 विकेट लिए थे। जो उनका टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन था।

Edited by Staff Editor