पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ ब्रेट ली ने बहुत कम समय में बेहतरीन और सफल अंतर्राष्ट्रीय करियर बनाया था। यद्यपि वह 50 ओवर के फॉर्मेट में काफी सफल रहे हैं। लेकिन इसके अलावा वह अपने समय के बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज़ भी रहे हैं। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लिए थे। न्यू साउथ वेल्स के इस क्रिकेटर ने 1999 से 2008 तक 71 टेस्ट मैच खेले थे। जिनमें उन्हें 310 विकेट मिले थे। ली ने 10 बार एक पारी में 5 से ज्यादा विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 5 विकेट का रहा है। ली को कभी एक टेस्ट में 10 विकेट नहीं मिला था। लेकिन उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ एडिलेड में 171 रन देकर 9 विकेट लिए थे।
Edited by Staff Editor