बॉब वेलिस इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के दिग्गज आइकोनिक तेज गेंदबाज़ रहे हैं। विलिस आज भी एंडरसन, इयान बाथम और स्टुअर्ट ब्राड के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज़ बने हुए हैं। विलिस ने 90 टेस्ट मैचों में 325 विकेट लिए थे। उनका करियर 13 साल का था। जहाँ उनका औसत 25 का था, साथ ही उन्होंने 16 बार 5 से अधिक विकेट लिए थे। लेकिन बॉब को कभी भी एक टेस्ट में 10 विकेट नहीं मिला था। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बॉब ने 1983 में हेडिंग्ले टेस्ट में 92 रन देकर 9 विकेट लिए थे।
Edited by Staff Editor