“बिग बर्ड” जोएल गार्नर वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम दौर के तेज गेंदबाज़ थे। उन्होंने विश्वक्रिकेट पर लम्बे समय तक राज किया था। उनकी ऊंचाई 6 फीट 8 इंच थी। जिसकी वजह से क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज़ उनसे खौफ खाते थे। वेस्टइंडीज का ये दिग्गज गेंदबाज़ एक अच्छा खासा विकेटटेकर भी था। गार्नर ने 58 टेस्ट मैचों में 259 विकेट लिए थे। उनका औसत इस दौरान 21 का था। उन्होंने 7 बार 5 से ज्यादा विकेट लिए थे, जहाँ उन्होंने एक पारी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 56 रन देकर 6 विकेट लिए थे। लेकिन इन सबके बावजूद गार्नर को कभी भी एक टेस्ट में 10 विकेट नहीं मिला। जबकि उन्होंने एक बार 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ 108 रन देकर 9 विकेट लिए थे।
Edited by Staff Editor