आज के टाइम में वर्ल्ड क्रिकेट में 50 ओवर वर्ल्ड कप से बड़ा शायद ही कोई मल्टी टीम टूर्नामेंट हो। हर एक क्रिकेटर का यह सपना होता हैं कि वो एक न एक बार तो विश्व कप खेले ही और साथ में उसको जीतने का सौभाग्य उसे मिले। हालांकि क्रिकेट में बहुत से ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होने अपने करियर में विश्व कप में भाग तो लिया हैं, लेकिन उसे जीतने का मौका हर एक को नहीं मिला।
उसके बाद क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होने अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया हैं, लेकिन उन्हें कभी भी विश्व कप की टीम का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला। इसके पीछे का कारण भी सीधा सा ही हैं उन क्रिकेटर को महत्व दिया जाता हैं, जोकि क्रिकेट के छोटे फोर्मेट में माहिर हो।
आइये नज़र डालते हैं 5 ऐसे ही बड़े क्रिकेटर पर, जो कभी विश्व कप नहीं खेल पाये।
Published 16 Jun 2016, 18:01 IST