भारतीय टीम के संकट मोचन कहे जाने वाले लक्ष्मण का करियर शानदार रहा हैं। उन्होने अपने करियर में 134 टेस्ट खेले, जिसमे उन्होने 45 के ऊपर की औसत से 8781 रन बनाए, जिसमे 17 शतक भी शामिल थे। उनका सबसे बड़ा स्कोर 281 रन का हैं, जो उन्होने ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। लक्ष्मण के वनडे क्रिकेट के प्रदर्शन के बारे में बोलना थोड़ा मुश्किल हैं। हालांकि उन्होने कुछ अच्छी पारियाँ ज़रूर खेली हैं, उन्होने वनडे में 6 शतक लगाए, जिसमे से 4 उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए। उनकी औसत भी उनके खिलाफ 46.18 की थी। लेकिन उन्हें कभी भी विश्व कप खेलने का मौका नहीं मिला। 2003 के विश्व कप से पहले ऐसा लग रहा था कि लक्ष्मण को टीम में जगह मिलेगी, लेकिन अंतिम समय में टीम में उनकी जगह दिनेश मोंगिया को चुन लिया गया। लेखक- अभिनव , अनुवादक- मयंक महता