#4 कैमरन व्हाइट, ऑस्ट्रेलिया
कैमरन व्हाइट ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सर्क्रिट में व्हिक्टोरिया टीम के कप्तान थे। उनकी तुलना अकसर शेन वॉर्न से की जाती थी, लेकिन व्हाइट ने अपने बल्लेबाज़ी के हुनर को ज़्यादा निखारा। हांलाकि वो अच्छी लेग स्पिन गेंदबाज़ी करते थे। उन्होंने साल 2005 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। अपने पहले वनडे मैच में वो ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए, लेकिन बदकिस्मती से वो गोल्डन डक का शिकार बने। हांलाकि अगली कुछ सीरीज़ में उन्होंने मैच जिताउ प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें 2010-11 की एशेज़ सीरीज़ और 7 वनडे मैच की सीरीज़ में उप-कप्तान बनाया गया था। इसमें से एक वनडे में उन्हें कप्तानी का भी मौका मिला था, जब टीम मैनेजमेंट ने माइकल क्लार्क को आराम दिया था। इसके बाद उनके बुरे फ़ॉम की की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। फ़िलहाल वो बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम का हिस्सा हैं।