5 मशहूर बल्लेबाज़ जो डेब्यू वनडे मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए

#3 शोएब मलिक, पाकिस्तान

पाकिस्तान के शोएब मलिक ने साल 1999 में शारजाह में हुई कोका-कोला चैंपियंस ट्रॉफ़ी से अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। श्रीलंका के ख़िलाफ़ उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका मिला, लेकिन सनथ जयसूर्या की गेंद पर वो आउट हो गए। हांलाकि आज वो 261 वनडे मैच में 41 अर्धशतक और 9 शतक की मदद से 6975 रन बना चुके हैं। शुरुआत में शोएब मलिक पाकिस्तान टीम में बतौर स्पिन गेंदबाज़ शामिल किए गए थे। इसके बाद उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला और उनकी बल्लेबाज़ी में ज़बरदस्त निखार आया। उनकी गेंदबाज़ी शक के दायरे में आई जिसकी वजह से उन्हें सर्ज़री भी करानी पड़ी, ताकि उनका एक्सन सही हो पाए। शोएब जल्द ही वनडे में 7000 रन के आंकड़े को पार कर सकते हैं, ऐसा करने वाले वो पाकिस्तान के 8वें बल्लेबाज़ बन जाएंगे।