#3 दिलीप सरदेसाई
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई को भी अपने टेस्ट डेब्यू का अवसर कानपुर में ही प्रदान हुआ। सरदेसाई और फारूख इंजीनियर ने एक ही मैच में डेब्यू किया था। सरदेसाई ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में 28 रन की पारी खेली थी, वो हिट विकेट आउट हुए थे। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए कुल 30 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 2001 रन बनाए।
#4 भरत अरुण
भारतीय टीम के लिए हाल ही में तेज गेंदबाजी कोच के कार्यकाल को पूरा करने वाले भरत अरुण भी कानपुर में खेले हैं। भरत अरुण ने कानपुर के इस मैदान में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इन्होने दिसंबर 1986 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। इस टेस्ट मैच में उन्होंने 76 रन देकर 3 सफलताएं हासिल की थी। भरत अरुण का टेस्ट करियर बहुत छोटा रहा और उन्होंने महज 2 टेस्ट खेले।
#5 प्रज्ञान ओझा
भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने भी अपने टेस्ट डेब्यू का मौका कानपुर में ही हासिल किया था। प्रज्ञान ओझा को नवंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था। इस मैच में प्रज्ञान ओझा ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल कर कुल 4 विकेट झटके थे। उनका पहला टेस्ट श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने थे।