भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी कोई मैच होता है, वह चर्चा का विषय बन जाता है। विश्व की दो मजबूत टीमों के बीच होने वाले हर एक मुकाबले को दर्शक भी खूब पसंद करते हैं। ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने हैं। जहां एक बार फिर क्रिकेट के दीवानों के लिए शानदार मुकाबले शुरू होने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वा और ब्रूस रीड ने भारत के खिलाफ ही अपना डेब्यू किया था। इसी तरह कई भारतीय दिग्गजों ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया। आज हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपना डेब्यू मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था।
हरभजन सिंह- बंगलौर, मार्च 1998
टर्बनेटर के नाम से लोकप्रिय रहे भारतीय ऑफस्पिनर हरभजन सिंह की पसंदीदा विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया ही रही है। इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि उन्होंने बंगलौर में मार्च 1998 में डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा कोच डैरेन लेहमन ने भी इसी मैच में अपना डेब्यू किया था। इस मैच में अनिल कुंबले और वेंकटपति राजू के साथ भज्जी तीसरे स्पिनर के रूप में खेले थे। इस मैच में हरभजन ने 112 रन देकर लेहमन और ग्रेग ब्लेवेट को आउट किया था।
इसके बाद दूसरी पारी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। ऑस्ट्रेलिया ने आराम से 194 रन के टारगेट को हासिल कर लिया था। लेकिन उसके बाद हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई यादगार प्रदर्शन किया।
Published 23 Feb 2017, 09:55 IST