#4 पंकज सिंह
राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ पंकज सिंह घरेलू सर्किट में विकेट निकालने में माहिर कहे जाते थे। साल 2009 के घरेलू सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था। साल 2010 में वो जिम्बाब्वे में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में चुने गए थे। इस सीरीज़ में भारत के कई उभरते हुए खिलाड़ी थे। पंकज ने अपना डेब्यू मैच बुलवायो में श्रीलंका के खिलाफ़ खेला था। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 268 रन बनाए थे। पंकज ने इस मैच में 7 ओवर फेंके थे और 45 रन लुटाए थे। ये प्रदर्शन पंकज के लिए घातक साबित हुआ और वो दोबारा कभी भी टीम इंडिया में कभी नहीं चुने गए। हांलाकि घरेलू सर्किट में उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और फिर उन्हें इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के लिए चुना गया। पंकज टेस्ट सीरीज़ में भी अपनी गहरी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और इसकी वजह से उनके वनडे में भी आने के सभी रास्ते बंद हो गए। अगर उनका दोबारा चयन किया जाता तो शायद आज उनके करियर की तस्वीर कुछ और ही होती।