5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने सिर्फ़ एक वनडे मैच खेला है

#3 परवेज़ रसूल

जम्मू कश्मीर के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ को घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में चुना गया। भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी की कोचिंग की वजह से रसूल के खेल में काफ़ी सुधार आया और साल 2012-13 में उन्होंने घरेलू सर्किट में बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी। उनके घरेलू रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया की वनडे टीम में चुना गया। वो ऑफ़ स्पिन में माहिर थे और उनकी गेंदबाज़ी को समझना कई बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल होता था। रसूल ने अपना शानदार खेल आईपीएल में भी जारी रखा है जहां सनराइज़र्स हैदराबाद और आरसीबी टीम के लिए खेला है। वनडे में उनका डेब्यू उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और वो एक महंगे गेंदबाज़ साबित हुए। उन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ढाका में अपना पहला मैच खेला था। उन्होंने 10 ओवर में 60 रन दिए थे और 2 विकेट भी लिए थे, हांलाकि भारत ने ये मैच जीत लिया था, लेकिन परवेज़ रसूल को इस मैच के बाद भारत की वनडे टीम में खेलने का मौक़ा नहीं मिला।

App download animated image Get the free App now