#1 भगवत चंद्रशेखर
भगवत चंद्रशेखर एक महान स्पिन गेंदबाज़ थे उन्होंने अपने टेस्ट करियर में बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी। वो भारतीय टेस्ट टीम के अहम गेंदाबाज़ थे। हर कोई इस बात से हैरान है कि उन्हें सिर्फ़ एक वनडे मैच खेलने का मौक़ा क्यों मिला जबकि उनके हुनर में कोई कमी नहीं थी। हांलाकि उन्होंने अपने डेब्यू वनडे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, ऐसे में उनका दोबारा वनडे टीम में न चुना जाना एक रहस्य बनकर रह गया। उन्होंने अपने संन्यास से 3 साल पहले अपना आख़िरी और एकमात्र वनडे मैच खेला था। ये ऑकलैंड में 2 मैचों की सीरीज़ का एक मैच था। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी की थी, चंद्रशेखर टीम इंडिया के सबसे कामयाब गेंदबाज़ साबित हुए थे। उनकी इकोनॉमी रेट 3.85 थी, उन्होंने 7 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। हांलाकि भारत ये मैच 80 रन से हार गया था, लेकिन चंद्रशेखर का प्रदर्शन हर कोई याद करते है। उन्हें वनडे टीम में दोबारा मौक़ा मिलना चाहिए था जो हो न सका। लेखक- सोहम समद्दर अनुवादक – शारिक़ुल होदा