5 प्रतिभावान भारतीय क्रिकेटर जिनके करियर की चमक फीकी होती गयी

अजय शर्मा

अजय शर्मा की कहानी भी काफी दिलचस्प है, जो भुलाये नहीं भूली जा सकती है। वह तीसरे ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन औसत के साथ 10 हजार रन बनाये हैं। पहली बात उनका करियर मात्र एक टेस्ट का रहा और दूसरी बात उन्हें जब भी याद आते हैं तो कहानी मैच फिक्सिंग की होती है। जिसमें नाम आने से उन्हें आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था। 129 प्रथम श्रेणी मैचों में अजय शर्मा ने 67 के औसत और 38 शतकों की मदद से 10120 रन बनाये थे। 1988 में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने 30 और 23 का स्कोर किया था। लेकिन उसके बाद वह भारत के लिए लम्बे प्रारूप में नहीं खेले थे। हालांकि उन्होंने भारत के लिए 31 वनडे मैच खेले थे। वह कामचलाऊ बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ भी थे। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। घरेलू क्रिकेट में उनका औसत 70 का था। फिर भी उनका करियर मात्र एक टेस्ट मैच का रहा।