# 4 दक्षिण अफ़्रीका में रन
वह 2006-07 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के तीसरे टेस्ट का हिस्सा थे। श्रृंखला 1-1 पर टिकी थी, पहले दो टेस्ट में बेंच पर बैठने के बाद, कार्तिक को अंततः केपटाउन में तीसरे टेस्ट में मौका मिला। उन्होंने दोनों हाथों से इस अवसर को लपका, जहाँ उन्होंने डेल स्टेन और मखाया एनटिनी के सामने बल्लेबाजी करते हुए 240 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। कार्तिक भारतीय खिलाड़ियों की उस छोटी सूची का हिस्सा हैं जिन्होंने विदेशी जमीन पर रन बनाए हैं। उनके नाम इंग्लैंड में 60 (लॉर्ड्स), 77 (नॉटिंघम) और 91 (ओवल) के स्कोर हैं,जो कठिन बल्लेबाजी की स्थिति के लिए जाने जाते है। भारत के 2007 के इंग्लैंड दौरे में, जब गेंद स्विंग हो रही थी, तब युवा कार्तिक ने साहसपूर्वक विपक्षी टीम का सामना किया था।
Edited by Staff Editor