# 2 अनुभव
यह 14 साल पुरानी बात हो गयी है, जब 19 वर्षीय एक लड़के ने 2004 में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट मैचों के करियर की शुरुआत की थी। तब से कार्तिक की यात्रा उतार चड़ाव से भरी रही है। उन्होंने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है नतीजतन, वह टीम में कभी भी एक नियमित सदस्य बन पाने में सक्षम नहीं हुए है। उन्होंने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था, कार्तिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग एक दशक के अनुभव के साथ आते हैं। उनके पास लिस्ट -ए के 206 से अधिक मैचों का एक लम्बा अनुभव है। तमिलनाडु के बल्लेबाज ने लगभग 40 की औसत से 6043 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च नाबाद 154 रन का रहा है। उनके नाम पर उनके 11 शतक और 32 अर्धशतक भी हैं और उनका बल्लेबाजी कौशल शानदार है।
Edited by Staff Editor