Ad
पार्थिव की तरह, कार्तिक भी एक बैक-फूट पर खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वह कट और पुल शॉट पर मजबूत हैं और गति के खिलाफ खुद को काफी अच्छे से संभाल सकते है। ओपनिंग से लेकर 7 वीं पोजीशन तक बल्लेबाजी कर सकने में समर्थ, कार्तिक ने टीम के बैलेंस के लिए सभी पोजीशन पर बल्लेबाजी की है। आप तमिलनाडु क्रिकेट में किसी से भी मिलते हैं तो वह आपको यही बताएंगा कि दिनेश कार्तिक निर्विवाद रूप से सबसे नि:स्वार्थ खिलाड़ी हैं। कार्तिक कहते हैं "मेरे करियर में एक समय के बाद, मुझे एहसास हुआ कि उन रनों को बनाना ज्यादा अच्छा है, जिनके चलते आपको टीम के लिये टूर्नामेंट की जीत दिलाने में सफलता मिले और आप कितनी बार बड़े मैचों में [आपकी टीम के लिए] खड़े हो पाए हैं।" लेखक: सक्षम मिश्र अनुवादक: राहुल पांडे
Edited by Staff Editor