एडम गिलक्रिस्ट
आस्ट्रेलिया के जाने माने खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम भी बहुत से रिकॉर्ड दर्ज हैं। 14 नवंबर 1971 को बेलिंगन में जन्मे एडम गिलक्रिस्ट को गिली या चर्च जैसे नामों से भी जाना जाता है। गिलक्रिस्ट ने साल 2008 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। गिलक्रिस्ट के नाम 96 टेस्ट मैच में 47.60 के औसत से 5,570 रन है। गिलक्रिस्ट के नाम वनडे क्रिकेट में 16 शतक हैं। दिलचस्प बात ये है कि जब भी गिलक्रिस्ट ने शतक लगाया है हर बार टीम को जीत मिली है।
कुमार संगकारा
श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी महिला जयवर्धने और कुमार संगकारा को उनके फैन्स कभी भी नहीं भूल सकते हैं। विकेटकीपिंग के मामले में कुमार संगकारा का नाम तीसरे स्थान पर आता है। वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है, जिन्होंने 404 वनडे में 13441 रन बनाये हैं।