Ad

Ad
दायें हाथ के बल्लेबाज़ यशपाल सिंह सर्विसेज की टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम 6461 रन दर्ज हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यशपाल ने 51.27 के औसत, 18 शतक और 250 उच्च स्कोर के साथ 7500 से ज्यादा रन बनाये हैं। दिल्ली में पैदा हुए इस बल्लेबाज़ ने 2015/16 रणजी सीजन में 11 परियों में 60 के औसत से 555 रन बनाये हैं। वास्तव में यशपाल सिंह का टीम इंडिया में न चुना जाना बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। अब उनकी उम्र भी 34 के करीब हो गयी है। तो उनका चयन अब शायद ही भविष्य में हो पाए। लेखक-अभिनव मेसी, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी
Edited by Staff Editor