Ad

Ad
देवेन्द्र बुंदेला काफी पिछड़े पृष्ठिभूमि से आते हैं। उज्जैन जैसे स्मालटाउन से निकले बुंदेला का घरेलू स्तर पर बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। 1995-96 सीजन में देवेन्द्र ने रणजी में डेब्यू किया था। साल 1998-99 में लाइमलाइट में आये थे। इस सीजन में उन्होंने 77.53 के औसत से 11 मैचों में 1008 रन बनाये थे। साल 2010 में उन्हें मध्य प्रदेश की टीम का कप्तान बना दिया गया था। लेकिन उनके कप्तानी को बड़े टेस्ट से तब गुजरना पड़ा जब एमपी के 5 खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में फंस गये थे। इसके बावजूद उन्होंने टीम की कप्तानी की और साल 2015-16 में प्लेऑफ तक सफर तय किया। बुंदेला के नाम 8445 रन रणजी रन दर्ज है।
Edited by Staff Editor