5 कारणों से केएल राहुल को शीर्ष तीन में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए

#4 नई गेंद खेलने का अनुभव

rahul

नई बॉल से खेलने हर किसी के लिए आसान काम नहीं होता है। यह एक कला है जिसमे कुछ ही बल्लेबाजों को महारत हासिल है। जब बॉल नयी और कठोर होती है तब उसे विकेट से स्विंग में मदद मिलती है यह बल्लेबाजों के लिए कतई आसान नहीं होती है।

जब से केएल राहुल ने भारत के लिए आगाज किया है वह अधिकतर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते आये हैं। उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके अपने आपको साबित किया। हालांकि कुछ मौको पर कम रन बनाने के कारण वह बाहर भी रहे लेकिन उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी भारतीय टीम में उनके स्थान को बरकरार रखने के लिए पर्याप्त है।

भारत को उन्हें हमेशा शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करानी चाहिए क्योंकि वह वहां खेलने के लिए सबसे उपयुक्त बल्लेबाज है और इस वजह से भी क्योंकि वह विशेषज्ञ शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं। उनकी आंकड़े शीर्षक्रम में बल्लेबाजी करने के उनके कौशल को भी साबित करते है।