Ad
वेस्टइंडीज़ की तरह ही इस इंग्लिश टीम में कई हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं जो शानदार बल्लेबाज़ी के साथ साथ बढ़िया गेंदबाजी भी करते हैं। इस टीम में नौवें स्थान तक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो हरफनमौला खिलाड़ी की फेहरिस्त में आते हैं जिनमें से पांच मुख्य रूप से ऑलराउंडर की श्रेणी में आते हैं। बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली, लियाम प्लंकेट और डेविड विली जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों की वहज से ये टीम किसी भी विरोधी पर भारी पड़ सकती है। इनमें से किसी भी खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 75 से कम का नहीं है जो कि इनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी का प्रमाण देता है। हाल ही में वोक्स और प्लंकेट ने मिलकर टीम को श्रीलंका के खिलाफ मैच टाई करने में सफल हो पाए थे।
Edited by Staff Editor