Ad
बल्लेबाज़ी और शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन के अलावा इस टीम के पास एक और ऐसा मज़बूत हथियार है जो इसे मौजूदा दौर की सबसे घातक टीम बनता है। टीम में शानदार बल्लेबाज़ी के साथ साथ बेहतरीन गेंदबाजी भी मौजूद है जो विरोधी टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकता है। टीम में कई ऐसे शानदार गेंदबाज़ हैं जो योर्कर फेकने में महारत हासिल रखते हैं जिनमें डेविड विली और क्रिस जॉर्डन जैसे गेंदबाज़ शामिल हैं। ठीक इसी तरह वोक्स और स्टोक्स नयी गेंद से कमाल दिखाने में सफल होते हैं और बल्लेबाजों के सामने मुश्किलें कड़ी करते हैं। टीम में विली और जॉर्डन की शानदार अंतिम ओवरों की गेंदबाजी की वजह से मौजूदा इंग्लैंड टीम हाल में विश्व की सबसे खतरनाक टीम बनती जा रही है।
Edited by Staff Editor