#4 मज़बूत तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण
भारतीय वनडे टीम के पास भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे मजबूत तेज गेंदबाज हैं जो अपनी गेंदबाजी से विरोधी खेमे को तहस नहस करने के लिए काफी है। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के तेज गेंदबाजी आक्रमण से आज अच्छे से अच्छा बल्लेबाज भी खौफ खाने लगा है। इससे पहले भारतीय टीम को स्पिन गेंदबाजी के लिए ज्यादा जाना जाता था जिसके कारण विदेशी धरती पर उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज आने के बाद विदेशी धरती पर भी टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करने लगी है। भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग गेंदबाजी से गिल्लियां उडाने में माहिर हैं। भुवनेश्वर लगभग 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया था और तब से ही वे भुवनेश्वर कुमार का बखूबी साथ निभा रहे हैं। दोनों ही गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से रन रोकने और विकेट लेने में टीम इंडिया के लिए कामयाब साबित हुए हैं। इससे पहले डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाज रन लुटाने के लिए जाने जाते थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के टीम में आ जाने से डेथ ओवरों में भारत रन रोकने में सफल हो सका है। दोनों ही गेंदबाज डेथ ओवरों में टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहे हैं।