#3 चहल और कुलदीप की स्पिन जोड़ी
भारतीय टीम हमेशा से ही शानदार स्पिन गेंदबाजों के लिहाज से भाग्यशाली रही है। सौरव गांगुली की कप्तानी में पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह थे तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के पास रविंद्र जडेजा और आर अश्विन स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल थे। अब विराट कोहली की कप्तान में टीम इंडिया के पास युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में शानदार स्पिन गेंदबाज है जो अपनी फिरकी के दम पर विकेट लेने में माहिर हैं। इंडियन प्रीमीयर लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव लोगों की नजरों में आए। हालांकि जडेजा और अश्विन के टीम में होने के कारण दोनों को टीम में जगह बनाने के लिए थोड़ी मुश्किलों सामना करना पड़ा। साल 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के स्पिन गेंदबाज अश्विन और जडेजा जूझते नजर आए, जिसके कारण भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद चयनकर्ताओं के जरिए चहल और कुलदीप को भारतीय टीम में जगह दी गई। भारतीय टीम में मौका मिलने के बाद दोनों ही स्पिन गेंदबाजों ने मौके को पूरी तरह से भुनाया। अपनी गेंदबाजी से दोनों गेंदबाजों ने टीम के लिए कई विकेट हासिल किए हैं। दोनों ही गेंदबाज अपनी फिरकी के जाल में विरोधी बल्लेबाजों को फांसने में माहिर हैं।