#2 मज़बूत बेंच
भारतीय क्रिकेट टीम में चयनकर्ताओं ने युवाओं को अपनी योग्यता दिखाने के लिए मौके दिए हैं। भारतीय टीम के पास अब इतने विकल्प हैं कि उनको अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों के चयन के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके पीछे बड़ा कारण है कि टीम में हर कदम पर खिलाड़ियों के बीच काफी कड़ी सकारात्मक प्रतिस्पर्धा है। जिसका फायदा भी टीम को होता है। टीम में केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर बड़ी दावेदारी पेश करते हैं तो वहीं मध्यक्रम के लिए मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप और चहल टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल को भी नकारा नहीं जा सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी में टीम के अनुभवी मोहम्मद शमी और उमेश यादव को बेंच पर समय बिताना पड़ रहा है। इसके अलावा जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर और सिद्धार्थ कौल जैसे युवा तेज गेंदबाज को शानदार प्रदर्शन के दम पर मौके मिल रहे हैं। भारत में वर्तमान में चयन करने के लिए खिलाड़ियों की भरमार है। अगर कोई नियमित खिलाड़ी चोट लगने या आउट ऑफ फॉर्म के चलते टीम से बाहर हो जाता है तो उसका रिप्लेसमेंट भी तुरंत टीम के पास मौजूद है।