#1 विराट कोहली
पूरी टीम को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए कप्तान की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी इस भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं। विराट कोहली पूरी टीम को साथ लेकर चलते हैं और शानदार फैसलों से टीम को जीत तक पहुंचा रहे हैं। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने 46 मैचों में टीम की कप्तानी की है और जिनमें 36 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है। इसके साथ ही उनकी कप्तानी में टीम की जीत का प्रतिशत 80 पहुंच चुका है। कभी हार न मानने वाले एक व्यक्तित्व के दम पर विराट कोहली टीम को जीत के पायदान तक पहुंचाने के लिए जी जान लगा देता है। कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी विराट का बल्ला आग उगल रहा है। विराट कोहली का एकदिवसीय क्रिकेट में अपना स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है और विराट कोहली अब तक अपने वनडे करियर में 34 शतक बना चुके हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे में शतक लगाने के मामले में विराट दूसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली अपने बल्ले से हर विरोधी टीम के खिलाफ रन बना रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं। वर्तमान में टीम इंडिया में विराट कोहली एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह रखते हैं। लेखक: क्रिकविज़ अनुवादक: हिमांशु कोठारी