खेल के सभी तीन प्रारूपों को मिलाकर भारत और न्यूजीलैंड ने 163 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं। उनमें से, 72-59 की जीत-हार के रिकॉर्ड से भारत आगे है, भारतीयों ने टेस्ट और वनडे दोनों में अपने प्रतिद्वंदी पर महत्वपूर्ण बढ़त बनायी है, लेकिन न्यूजीलैंड ने उन्हें टी20 में पूरी तरह से पछाड़ दिया है। अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से हर दफा न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। इनमें से दो मैच टी20 विश्व कप के दौरान हुए और दोनों ही बार कीवी टीम ने जीत हासिल की। 1 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की श्रृंखला शुरु हो रही है। ऐसे में भारतीय टीम के पास इस रिकॉर्ड को सुधारने का सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं उन 5 टी20 मैचों के बारे में जब न्यूजीलैंड ने भारत को हराया। हम बताएंगे किस वजह से भारतीय टीम को सभी टी20 मैचों में हार मिली।
# 5. कीवी स्पिनरों को कम आंकना, (नागपुर, 2016)