5 कारण जिनके चलते भारत टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को कभी नहीं हरा सका

01f1d-1509313659-800
# 4. धोनी की अंतिम ओवरों में असफलता, (चेन्नई, 2012)
86efb-1509314296-800

विशाखापट्टनम में शुरुआती मैच के लगातार बारिश से धुलने के बाद, जब भारत और न्यूजीलैंड 2012 में एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलने उतरे तो वह एक भावुक पल था। कैंसर के खिलाफ लड़ाई जीतने के बाद युवराज सिंह एक बार फिर से मैदान पर वापसी कर रहे थे। जहीर खान और इरफान पठान ने पहले कुछ ओवरों में एक-एक विकेट लिए। हालांकि, ब्रेंडन मैकलम ने केन विलियमसन और रॉस टेलर के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। मैकलम ने काफी अच्छी पारी खेली लेकिन अपने शतक से वो 9 रन दूर रह गए। उन्हें इरफान पठान ने आउट किया और न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 167 रन बनाए। जवाब में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन और सुरेश रैना और युवराज सिंह की उपयोगी पारियों की बदौलत भारत आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए दिख रहा था। विराट कोहली के 70 रन बनाकर आउट होने के बाद कप्तान धोनी मैदान पर आये। लेकिन धोनी मैच में संघर्ष करते दिए और उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इसकी वजह से भारतीय टीम लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और उसे हार का सामना करना पड़ा।

Edited by Staff Editor