5 कारण भारत को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ नहीं बनानी चाहिए स्पिनरों की मददगार पिच

snnn-1473253046-800
#3 दिलचस्प और रोमांचक मुक़ाबलों की कमी
kalscm-1473253327-800

जब टेस्ट मैच गेंदबाज़ों की मददगार पिच पर होते हैं तो स्वाभाविक है स्कोर कम होना। जिस वजह से व्यक्तिगत छोटे स्कोर के साथ साथ टीम का स्कोर भी ज़्यादा बड़ा देखने को नहीं मिलता है। भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच हुई टेस्ट सीरीज़ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जब 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ में उच्चतम स्कोर रहा था 215 रन। दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला में हुए टेस्ट को छोड़ दें तो सभी टेस्ट दो से ढाई दिन में ख़त्म हो गए थे। इस लिहाज़ से क्रिकेट फ़ैंस के लिए ये मायूस करने वाला खेल बन जाता है, कोई भी क्रिकेट प्रेमी एक अच्छे और रोमांचक मुक़ाबले के लिए स्टेडियम में टिकट ख़र्च कर आना चाहते हैं।