#4 तैयारी
न्यूजीलैंड में विदेशी परिस्थितियों में खेलना भारतीय अंडर 19 टीम के लिए बेहद खास था। इससे पहले भारतीय अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों ने भारत के फ्लैट विकेट पर क्रिकेट खेला था, जिसके बाद युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए न्यूजीलैंड की पिचों पर खेलना किसी चुनौती से कम नहीं था। ऐतिहासिक रूप से, सभी भारतीय खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड की पिचों पर संघर्ष किया और चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ते गए। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले न्यूजीलैंड की पिचों पर जमकर अभ्यास किया और अभ्यास मैचों में इस बात को सुनिश्चित किया कि उन्हें टूर्नामेंट में किस तरह का खेल देखने को मिल सकता है। टीम के अभ्यास मैचों ने इस बात को सुनिश्चित कर दिया कि अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम विदेशी धरती पर विरोधी टीमों का सामना करने के लिए तैयार है। इसी तैयारी के चलते टीम ने फाइनल मुकाबले तक का सफर तय किया और जीत हासिल की।