#3 तेज गेंदबाजों की तिकड़ी
ऐसा बेहद ही मुश्किल देखा गया है कि किसी टूर्नामेंट में भारत के तेज गेंदबाज विरोधी टीम के ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल कर रहे हों। लेकिन अंडर 19 विश्व कप 2018 में भारतीय टीम से कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और ईशान पोरेल ने ये कारनामा कर दिखाया। ये तीनों गेंदबाज विरोधी खेमे के बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीमों पर दबाव कायम रखा और दोनों ही खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में 9-9 विकेट हासिल किए। वहीं ईशान पोरेल ने भी टूर्नामेंट में प्रभावी गेंदबाजी की और 3 मैचों में टीम के लिए गेंदबाजी की। सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ डाले गए उनके 4-17 के स्पेल की बदौलत ही भारत ने अंडर 19 विश्व कप 2018 के फाइनल में एंट्री की। तेज गेंदबाजों की इस तिकड़ी ने इस बात को भी सुनिश्चित कर दिया कि भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य सुरक्षित हाथों में है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी टॉप बल्लेबाजों को आउट करने की हिम्मत रखता है।