#2 शीर्ष क्रम
किसी भी टीम को मजबूत शुरुआत देने के लिए टीम का शीर्ष क्रम काफी मजबूत होना चाहिए। किसी टीम का शीर्ष क्रम जितना मजबूत होगा, उस टीम की जीत की संभावन उतनी ही बढ़ जाएगी। अंडर 19 विश्व कप में भारत के शीर्ष क्रम के 3 बल्लेबाजों ने टीम को मजबूती प्रदान करने की बात सुनिश्चित की। कप्तान पृथ्वी शॉ ने लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत की और टूर्नामेंट में 65.25 की औसत से 261 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे। इसके अलावा मनोजत कालरा ने भी इस टूर्नामेंट में प्रभावशाली बल्लेबाजी की। उन्होंने 84 की औसत से 252 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खेली गई उनकी शतकीय पारी भी काफी महत्वपूर्ण साबित हुई। वहीं शुबमन गिल निश्चित रूप से भविष्य में भारतीय टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। इस युवा बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 124 की औसत से शानदार बल्लेबाजी की। इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में गिल के जरिए लगाया गया शतक भी काफी अहम रहा। जिसके कारण भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के चलते गिल को अंडर 19 विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया। शॉ, कालरा और गिल की तिकड़ी ने अपने क्रिकेट करियर की शानदार शुरुआत कर ली है। अब घरेलू स्तर बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भविष्य में ये खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।