#1 कप्तान
किसी भी टीम का कप्तान टीम की एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है। टीम का कप्तान ही अपनी टीम को एक साथ बांधे रखता है। अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम का बेहतरीन तरीके से प्रतिनिधित्व किया। अंडर 19 विश्व कप में शॉ कप्तान के तौर पर काफी सुलझे हुए दिखाई दिए। शॉ को घरेलू क्रिकेट खेलने का भी अनुभव था, जिसका फायदा भी उन्हें कप्तानी में खूब मिला। अपनी कप्तनी के चलते ही शॉ ने भारतीय क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम बना दिया। हालांकि शॉ पिच पर विराट कोहली जैसे आक्रामक और मुखर नहीं थे। इस बड़े टूर्नामेंट में वो मैदार पर शांति से गेंदबाजी और फिल्डिंग में बदलाव करते नजर आए। शॉ वास्तव में एक बेहतरीन कप्तान नजर आए और अब भविष्य में उनकी कोशिश जरूर विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करने पर होगी। लेखक: मीत संपत अनुवादक: हिमांशु कोठारी