दबाव में अच्छे प्रदर्शन करने की शाकिब की क्षमता उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अलग बनाती है। जब भी बांग्लादेश की टीम को विकेटों की दरकार होती है तो उनकी सबसे बड़ी उम्मीद शाबिक ही होते हैं। ठीक ऐसे ही रन बनाने के मामले में भी शाकिब ही बांग्लादेश की रन मशीन हैं। शाकिब हर बार टीम मैनेजमेंट की और बांग्लादेशी फैंस की उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं। शाकिब ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे शतक जमाकर इस बात को साबित भी किया था। उस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। तब शाबिक ने कमान संभाली और जबरदस्त सैकड़ा जड़ा। इतना ही नहीं गेंदबाजी के मार्चे पर भी उन्होंने सभी को प्रभावित किया। शाकिब ने 3 कीवी बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया था। जिसके चलते कीवी टीम लक्ष्य से 8 रन पीछे रह गई। इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान की जिम्मेदारी मिलने के बाद भी शाकिब के प्रदर्शन में किसी तरह की गिरावट नहीं आई।