बांग्लादेश के बेस्ट खिलाड़ी होने के चलते शाकिब युवा बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल हैं। और वो उनकी तरह बनाना चाहते हैं। कप्तान के तौर पर शाकिब टीम को फ्रंट से लीड करते हैं। उनका व्यक्तित्व प्रभावशाली है। वो साथी खिलाड़ियों के सामने अपनी बात को स्पष्ट तरीके से रखते हैं। मैदान पर शाकिब की पहचान एक अग्रेसिव खिलाड़ी की है। और यही अग्रेशन उनका अहम हथियार है जिसके दमपर वो कड़े फैसले लेते हैं। कप्तानी से हटने के बाद भी शाकिब के प्रदर्शन में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई। कप्तान मशरफे मुर्तजा भले ही बांग्लादेश टीम की रीढ़ की हड्डी हों लेकिन शाकिब उल हसन जैसे खिलाड़ी को पूरा मुल्क सलाम करता है।
Edited by Staff Editor