शाकिब अल हसन को बांग्लादेश का श्रेष्ठ खिलाड़ी बनाने वाले 5 कारण

WELLINGTON, NEW ZEALAND - JANUARY 13: Shakib Al Hasan of Bangladesh bats while BJ Watling of New Zealand looks on during day two of the First Test match between New Zealand and Bangladesh at Basin Reserve on January 13, 2017 in Wellington, New Zealand. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)
हर रोल में फिट बैठते हैं
Ad
TOPSHOT-CRICKET-SRI-BAN

बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो, कप्तानी हो या फिर जरूरत पड़ने पर टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाना, शाकिब हर रोल में फिट बैठते हैं। आइए तथ्यों पर एक नजर डालते हैं। शाकिब ना सिर्फ सभी फॉर्मेंट्स में बांग्लादेश के दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं बल्कि वो बांग्लादेश के सबसे कामयाब गेंदबाज भी हैं। शाकिब लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट के साथ- साथ टेस्ट क्रिकेट में भी सफल रहे हैं। शाकिब तीनों फॉर्मेट में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर रहे हैं। ये उपलब्धि उनके अलावा और कोई खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाया। शाकिब बांग्लादेश के औसत दर्जे की बैटिंग लाइन अप को मजबूती देते हैं और टीम के स्पिन अटैक की कमान भी संभालते हैं। हालांकि फील्डिंग के मोर्चे पर शाकिब थोड़े से कमजोर नजर आते हैं। बावजूद इसके वो कई बांग्लादेशी फील्डर्स से बेहतर हैं। शाकिब के टीम में होने से बांग्लादेश की टीम संतुलित नजर आती है। शाकिब ये खासियत ही उन्हें इस मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनाती है। और शाकिब इस दौर में तीनों फॉर्मेट्स के बेस्ट ऑलराउंडर हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications