बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो, कप्तानी हो या फिर जरूरत पड़ने पर टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाना, शाकिब हर रोल में फिट बैठते हैं। आइए तथ्यों पर एक नजर डालते हैं। शाकिब ना सिर्फ सभी फॉर्मेंट्स में बांग्लादेश के दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं बल्कि वो बांग्लादेश के सबसे कामयाब गेंदबाज भी हैं। शाकिब लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट के साथ- साथ टेस्ट क्रिकेट में भी सफल रहे हैं। शाकिब तीनों फॉर्मेट में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर रहे हैं। ये उपलब्धि उनके अलावा और कोई खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाया। शाकिब बांग्लादेश के औसत दर्जे की बैटिंग लाइन अप को मजबूती देते हैं और टीम के स्पिन अटैक की कमान भी संभालते हैं। हालांकि फील्डिंग के मोर्चे पर शाकिब थोड़े से कमजोर नजर आते हैं। बावजूद इसके वो कई बांग्लादेशी फील्डर्स से बेहतर हैं। शाकिब के टीम में होने से बांग्लादेश की टीम संतुलित नजर आती है। शाकिब ये खासियत ही उन्हें इस मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनाती है। और शाकिब इस दौर में तीनों फॉर्मेट्स के बेस्ट ऑलराउंडर हैं।