IND v AFG: इन 5 कारणों से टेस्ट में अफ़ग़ानिस्तान भारत के लिए साबित हो सकता है ख़तरा

भारत की तैयारी कुछ ख़ास नहीं

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत की तैयारी कुछ खास नजर नहीं आ रही है। दो महीने के आईपीएल शेड्यूल के बाद ज्यादातर खिलाड़ी थोड़ा आराम फरमा रहे हैं। वहीं टीम में शामिल कई खिलाड़ी टेस्ट मैच के लिए फिलहाल तैयार भी नहीं हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद से ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट से दूर हैं।

एक लंबा ब्रेक और आईपीएल के बाद सीधे टेस्ट मैच खेलने से क्रिकेट के फॉरमेट में बदलाव भी भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। ऐसा पहले भी साल 2011 और साल 2014 में हो चुका है। तब भारत को आईपीएल के ठीक बाद इंग्लैंड में टेस्ट खेलने के लिए जाना पड़ा था और वहां हालात एकदम बदल गए थे। भारतीय क्रिकेट टीम को उस दौरान काफी नुकसान ही उठाना पड़ा था।

वहीं अफगानिस्तान के साथ टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए भी रवाना होना है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा फोकस इंग्लैंड दौर पर ही लगा हुआ है। इसका खामियाजा उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ उठाना पड़ सकता है।