रहस्यमयी स्पिनर्स की मौजूदगी
अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत और खासियत उसके गेंदबाजों में हैं। इन्ही गेंदबाज में एक राशिद खान भी शामिल है जो अपनी गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में तहलका मचाए हुए हैं। राशिद खान आईसीसी की वर्तमान रैंकिंग में टी20 में नंबर 1 तो एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर 2 के पायदान पर काबिज हैं। स्पिनर राशिद खान का जलवा दो सालों से आईपीएल में भी खूब देखने को मिल रहा है। इस रहस्यमयी स्पिनर को अभी तक कोई भी बल्लेबाज ठीक से नहीं समझ पाया है।
इस साल आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट लेने के मामले में राशिल दूसरे नंबर के गेंदबाज पर सामने आए हैं। भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत की बल्लेबाजी क्रम को राशिद खान से संभलकर रहना होगा, वरना राशिद खान फिरकी अगर सही घूमी तो पूरी भारतीय टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकती है।
राशिद खान के अलावा अफगानिस्तान के पास मुजीब उर रहमान और जहीर खान जैसे स्पिन खिलाड़ी भी मौजूद है जो अपनी स्पिन गेंदों से अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को भी चकमा दे सकते हैं।