ऊंचा मनोबल और हौसले से लबरेज़
वर्तमान अफगानिस्तान टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने काफी संघर्ष के बाद ये मुकाम हासिल किया है। जिसके कारण पूरी टीम अपने संघर्ष को ध्यान में रखते हुए काफी प्रेरित है। इस प्ररेणा का असर अफगानिस्तान मैदान पर भारत के खिलाफ भी दिखा सकता है।
अफगानिस्तान की टीम तेजी से आगे बढ़ रही है और नम्रता अपनाए हुए है। कठिनाइयों और कड़ी मेहनत के बाद मिलने वाले फल को अफगानिस्तान की टीम भली-भांती समझती है।
हाल ही में आईसीसी विश्वकप क्वालिफायर में देखा गया था कि अफगानिस्तान की टीम शुरुआती तीन मुकाबले गंवा चुकी थी लेकिन टीम ने फिर भी हार नहीं मानी और उठकर फाइट बैक की। परिणामस्वरूप अफगानिस्तान की टीम ने न केवल विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया बल्कि प्रतियोगिता में भी जीत हासिल की। ऐसे में भारत के खिलाफ भी अफगानिस्तान की टीम प्रेरित है और मुकाबले को हर हालात में जितना चाहेगी।
लेखक: आदित्य जोशी
अनुवादक: हिमांशु कोठारी