#4 बैकअप के तौर पर
चहल-कुलदीप ने अश्विन-जडेजा की जगह ली तो अब यह अनुभवी जोड़ी बैकअप के तौर पर रखी जा सकती है। बैकअप के तौर पर स्पिनर अक्षर पटेल का नाम भी सामने आता है, लेकिन वह अभी अश्विन और जडेजा की तरह अनुभवी नहीं है और न ही बल्लेबाज़ी के लिए उन पर उतना भरोसा किया जा सकता है। अगर चहल या कुलदीप के फ़ॉर्म में कमी आती है या दोनों में से कोई चोटिल होता है तो चयनकर्ता अश्विन या जडेजा के नामों पर विचार कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor