ऑस्ट्रेलियाई टीम में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के सारे गुण हैं
Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही इस वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर एक पर न हो लेकिन स्टीव स्मिथ की ये टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकती है। इससे ऑस्ट्रेलिया दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है और इस बार वह चैंपियन बनी तो वह तीसरी बार ख़िताब पर कब्जा करेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय सबसे संतुलित टीम है, भले टीम के खिलाड़ियों के दिमाग अपने बोर्ड से पेमेंट को लेकर रस्साकसी चल रही हो लेकिन उनका फोकस ख़िताब पर टूर्नामेंट की शुरुआत से ही है। मौजूदा समय में वनडे विश्वकप की चैंपियन टीम इंग्लैंड में हो रहे आईसीसी के इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है। इसके पांच कारण ये रहे:
वार्नर और स्मिथ की कॉम्बो जोड़ी
साल 2016 की शुरुआत में एक खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, उसने रनों का अम्बार लगाया और शतक बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया।
वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर थे, वह वनडे गेंदबाजों को नाश्ता और खाना समझते थे। वनडे में उनके 18 महीने बेहद अहम रहे हैं। छोटे मैदानों के अलावा वार्नर ने पॉवरप्ले का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया है। ऐसे में उनके पास एक और मौका है।
वार्नर ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो मैच को अकेले दम पर पलटने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में विपक्षी टीमों के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं है। वार्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन भी बेहद मायने रखता है। वह हमेशा अच्छे प्रदर्शन से टीम को मोटीवेट करते हैं। इसलिए ये कॉम्बो जोड़ी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अहम है।