यद्यपि बीते 18 महीने से एडम जम्पा दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक रहे हैं। ऐसा हम नहीं उनके वनडे विकेट कह रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार जम्प की कद का कोई दूसरा स्पिनर शायद ही कोई और खेल रहा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज़ हैं। वह टीम में स्पिनरों को कम मौका देने का कारण बताते हैं कि वेस्टइंडीज के पास एक जमाने में बेहतरीन तेज गेंदबाज़ हुआ करते थे। हम उसी प्रयोग को अजमा रहे हैं। जिसके चलते टीम में 4 तेज गेंदबाजों को मौका दे रहे हैं। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 5 गेंदबाजों में शामिल हैं, इसके अलावा पैट कमिंस ने भी चोट के बाद बेहतरीन वापसी की है। वह लगातार 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी कर रहे हैं। साथ ही टीम में जेम्स पैटिसन भी शामिल हैं, लेकिन अभी उन्हें जॉन हेस्टिंग्स की वजह से अंतिम 11 में मौका नहीं मिला है। जो ऑस्ट्रेलिया के लगातार विश्वकप 2015 से बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे हैं।