इसमें कोई शक नहीं है कि डेविड वार्नर मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। लेकिन कंगारू टीम सिर्फ वार्नर पर ही निर्भर नहीं है, उनके पास आरोन फिंच और कप्तान स्टीव स्मिथ भी लम्बी पारी खेल सकते हैं। इन दोनों का हालिया प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है। शीर्ष क्रम के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोयनिस और विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड हैं। इससे आपको ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ी क्रम में कितनी गहराई का अंदाजा लगा सकते हैं। इसके अलावा मिचेल स्टार्क निचले क्रम में बड़े शॉट से टीम के लिए बल्ले से भी सहयोग कर सकते हैं। साथ ही पैट कमिंस, जॉन हेस्टिंग और जेम्स पैटिसन भी पॉवर हिट करने की क्षमता रखते हैं।
Edited by Staff Editor