5 ऐसे कारण क्यों बांग्लादेश हैदराबाद टेस्ट मैच में भारत को हैरान कर सकता है

bang2

एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए बांग्लागेश की टीम भारत पहुंच चुकी है। इंडिया पहुंचते ही बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकुर रहीम ने अपने इरादे जता दिए। उनका बयान आया कि ' हम वर्ल्ड क्रिकेट को बताना चाहते हैं कि हम भारत में क्या कर सकते हैं ? मेरे लिए ये केवल एक और टेस्ट मैच है। शायद मुशफिकुर का ये बयान भारत के लिए खतरे की घंटी है। लेकिन दूसरी तरफ अगर हम भारतीय टीम के वर्तमान फॉर्म को देखें तो बांग्लादेश की टीम के लिए ये टेस्ट मैच आसान नहीं रहने वाला है। भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 4-0 से पटखनी दी है। हालांकि क्रिकेट में कुठ भी भविष्यवाणी करना गलत होगा। अगर इस बांग्लादेश की टीम को हम देखें तो ये टीम आसानी से हार मानने वाली नहीं है। युवा खिलाड़ियों से लबरेज इस टीम ने पिछले 2 साल में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है और दुनिया की दिग्गज टीमों को चौंकाया है। हो सकता है हैदराबाद टेस्ट मैच में वो भारत को हरा भी दें। इसके 5 कारण हैं। 5. भारत में भी बांग्लादेश जैसी परिस्थितियां एक बार एक पत्रकार ने ऐसे ही मजाक में पूछा था कि अगर आप कोलकाता से ढाका के लिए फ्लाइट लेते हैं तो सीट बेल्ट बांधने से पहले ही आप ढाका पहुंच जाएंगे। हालांकि हैदराबाद कोलाकाता से थोड़ा दूर है फिर भी यहां प्लेइंग कंडीशन उसी तरह हैं। मेहमान टीम जरुर इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी और भारतीय टीम को कड़ी चुनौती पेश करेगी। वहीं दूसरी बड़ी बात ये है कि बांग्लादेश की टीम टेस्ट मैच से कुछ दिन पहले ही यहां पहुंच चुकी है ऐसे में उसे परिस्थितियों का भलीभांति अंदाजा हो गया होगा। तैयारी के लिए उन्होंने एक अभ्यास मैच भी खेला है। इसलिए 9 फरवरी से शुरु हो रहे मुकाबले में हमे कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। 4. इंग्लैंड के खिलाफ जीत से बांग्लादेश का आत्मविश्वास बढ़ गया होगा bangladesh-celebrates न्यूजीलैंड दौरे पर बांग्लादेश की टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। कीवियों ने बांग्लादेश को ना केवल टेस्ट सीरीज बल्कि वनडे और टी-20 मैचों में भी बुरी तरह हराया था। हालांकि न्यूजीलैंड में मैच जीतना कतई आसान नहीं होता है क्योंकि गेंद वहां काफी सीम करती है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को भी न्यूजीलैंड में परेशानी हुई है, इसलिए बांग्लादेश को ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं थी। हालांकि बांग्लादेश की टीम ने पहले टेस्ट मैच में मुश्किल हालात में भी 595 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, इससे उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी काफी अच्छी रही थी, जहां बांग्लादेश की टीम पहला टेस्ट मैच लगभग जीत ही गई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने इंग्लिश टीम को पटखनी दे दी थी। इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत मानी जाती है और उन्हें हराना कतई आसान नहीं होता है। वहीं हालात भी हैदराबाद में अनुकूल होंगे ऐसे में एक कड़ा मुकाबला हमें देखने को मिल सकता है। 3. सीमित ओवरों के खेल में बांग्लादेश की टीम ने कई बार भारत को कड़ी टक्कर दी है mushfiqur-rahim-and-mohammad-ashraful-of-gettyimages-1486389822-800 90 के दशक में भारत औऱ बांग्लादेश का मैच हमेशा एकतरफा होता था। भारतीय टीम एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को हराती थी। लेकिन उसके बाद से चीजें बदल चुकी हैं। याद करिए 2007 का वो वर्ल्ड कप जब बांग्लादेश ने भारत को हराकर विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वहीं 2015 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने भारतीय टीम को थोड़ी टक्कर दी थी। एक 'नो बॉल' की वजह से भारतीय टीम 300 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। लेकिन सोचिए अगर उसी समय रोहित शर्मा आउट हो जाते तब क्या होता ? 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश की टीम ने लगभग मैच जीत ही लिया था। 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम मात्र 1 रन से हारी थी। लेकिन विकेट के पीछे अगर कोई महेंद्र सिंह धोनी जैसा समझदार और चतुर विकेटकीपर नहीं होता तो शायद ये मैच बांग्लादेश के नाम रहता और भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता नापना पड़ता। ये सारे नजदीकी मैच बांग्लादेश का आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं। कहीं ना कहीं उनके अंदर ये यकीन जरुर होगा कि वो भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देने में सक्षम हैं। क्योंकि वो पहले ऐसा कर चुके हैं। 2. बांग्लादेश के पास अच्छे और मैच विनर स्पिनर हैं mehedi-hasan-miraz-of-bangladesh-celebrates-gettyimages-1486389941-800 महज एक साल पहले मेंहदी हसन मिराज बांग्लादेश की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में खेल रहे थे। लेकिन अब वो बांग्लादेश की नेशनल टीम के सबसे भरोसेमंद स्पिनर हैं। 19 साल के इस युवा स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 7 विकेट झटककर क्रिकेट जगत में अपनी धमाकेदार दस्तक दी। वहीं अगले मैच में उन्होंने इससे भी बढ़िया प्रदर्शन किया और 12 विकेट झटके। उनकी फ्लाइट, ड्रिफ्ट और स्पिन इंग्लिश बल्लेबाजों की समझ से परे थी। चुंकि हैदराबाद की विकेट टर्निंग विकेट है, ऐसे में भारतीय टीम के लिए वो खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम के पास शाकिब उल हसन जैसा दिग्गज आलराउंडर भी है। जो कि गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम को मैच जिताने में सक्षम है। यदि शाकिब ने दोनों में से किसी एक विभाग में भी अच्छा प्रदर्शन किया तो उन्हें हराना आसान नहीं होगा। हालांकि मुस्तफिजुर रहमान के चोटिल होने की वजह से टीम को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए मुस्तफिजुर यहां की परिस्थितियों से भलीभांति वाकिफ हो गए थे। 1.अगर भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हल्के में लिया virat-kohli-of-india-takes-a-moment-after-gettyimages-1486390010-800 ऐसे समय में जब आप अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे होते हैं तब आप अक्सर अपना फोकस हटा देते हैं और थोड़े लापरवाह भी हो जाते हैं। बांग्लादेश की टीम इसी तरह की उम्मीद कर रही होगी। भारतीय टीम पिछले 18 टेस्ट मैच से नहीं हारी है और वो नहीं चाहेगी कि ये सिलसिला टूटे। लेकिन फिर भी हर टीम में कुछ ना कुछ कमजोरी जरुर होती है और बांग्लादेश उसी कमजोरी पर वार करना चाहेगी। अगर भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को हल्के में लिया तो उनके लिए ये सबसे बड़ी भूल होगी। क्योंकि भारत की अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ है। ऐसे में सीरीज से पहले उनके पास तैयारी करने का यही एकमात्र टेस्ट मैच है। इसलिए भारतीय टीम को ये मैच जी-जान से खेलना चाहिए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications