सीमित ओवरों में बांग्लादेश की टीम कई बार भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे चुकी है
Advertisement
एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए बांग्लागेश की टीम भारत पहुंच चुकी है। इंडिया पहुंचते ही बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकुर रहीम ने अपने इरादे जता दिए। उनका बयान आया कि ' हम वर्ल्ड क्रिकेट को बताना चाहते हैं कि हम भारत में क्या कर सकते हैं ? मेरे लिए ये केवल एक और टेस्ट मैच है। शायद मुशफिकुर का ये बयान भारत के लिए खतरे की घंटी है।
लेकिन दूसरी तरफ अगर हम भारतीय टीम के वर्तमान फॉर्म को देखें तो बांग्लादेश की टीम के लिए ये टेस्ट मैच आसान नहीं रहने वाला है। भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 4-0 से पटखनी दी है। हालांकि क्रिकेट में कुठ भी भविष्यवाणी करना गलत होगा।
अगर इस बांग्लादेश की टीम को हम देखें तो ये टीम आसानी से हार मानने वाली नहीं है। युवा खिलाड़ियों से लबरेज इस टीम ने पिछले 2 साल में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है और दुनिया की दिग्गज टीमों को चौंकाया है। हो सकता है हैदराबाद टेस्ट मैच में वो भारत को हरा भी दें। इसके 5 कारण हैं।
5. भारत में भी बांग्लादेश जैसी परिस्थितियां
एक बार एक पत्रकार ने ऐसे ही मजाक में पूछा था कि अगर आप कोलकाता से ढाका के लिए फ्लाइट लेते हैं तो सीट बेल्ट बांधने से पहले ही आप ढाका पहुंच जाएंगे।
हालांकि हैदराबाद कोलाकाता से थोड़ा दूर है फिर भी यहां प्लेइंग कंडीशन उसी तरह हैं। मेहमान टीम जरुर इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी और भारतीय टीम को कड़ी चुनौती पेश करेगी।
वहीं दूसरी बड़ी बात ये है कि बांग्लादेश की टीम टेस्ट मैच से कुछ दिन पहले ही यहां पहुंच चुकी है ऐसे में उसे परिस्थितियों का भलीभांति अंदाजा हो गया होगा। तैयारी के लिए उन्होंने एक अभ्यास मैच भी खेला है। इसलिए 9 फरवरी से शुरु हो रहे मुकाबले में हमे कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।