न्यूजीलैंड दौरे पर बांग्लादेश की टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। कीवियों ने बांग्लादेश को ना केवल टेस्ट सीरीज बल्कि वनडे और टी-20 मैचों में भी बुरी तरह हराया था। हालांकि न्यूजीलैंड में मैच जीतना कतई आसान नहीं होता है क्योंकि गेंद वहां काफी सीम करती है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को भी न्यूजीलैंड में परेशानी हुई है, इसलिए बांग्लादेश को ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं थी। हालांकि बांग्लादेश की टीम ने पहले टेस्ट मैच में मुश्किल हालात में भी 595 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, इससे उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी काफी अच्छी रही थी, जहां बांग्लादेश की टीम पहला टेस्ट मैच लगभग जीत ही गई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने इंग्लिश टीम को पटखनी दे दी थी। इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत मानी जाती है और उन्हें हराना कतई आसान नहीं होता है। वहीं हालात भी हैदराबाद में अनुकूल होंगे ऐसे में एक कड़ा मुकाबला हमें देखने को मिल सकता है।