5 ऐसे कारण क्यों बांग्लादेश हैदराबाद टेस्ट मैच में भारत को हैरान कर सकता है

bang2
3. सीमित ओवरों के खेल में बांग्लादेश की टीम ने कई बार भारत को कड़ी टक्कर दी है
mushfiqur-rahim-and-mohammad-ashraful-of-gettyimages-1486389822-800

90 के दशक में भारत औऱ बांग्लादेश का मैच हमेशा एकतरफा होता था। भारतीय टीम एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को हराती थी। लेकिन उसके बाद से चीजें बदल चुकी हैं। याद करिए 2007 का वो वर्ल्ड कप जब बांग्लादेश ने भारत को हराकर विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वहीं 2015 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने भारतीय टीम को थोड़ी टक्कर दी थी। एक 'नो बॉल' की वजह से भारतीय टीम 300 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। लेकिन सोचिए अगर उसी समय रोहित शर्मा आउट हो जाते तब क्या होता ? 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश की टीम ने लगभग मैच जीत ही लिया था। 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम मात्र 1 रन से हारी थी। लेकिन विकेट के पीछे अगर कोई महेंद्र सिंह धोनी जैसा समझदार और चतुर विकेटकीपर नहीं होता तो शायद ये मैच बांग्लादेश के नाम रहता और भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता नापना पड़ता। ये सारे नजदीकी मैच बांग्लादेश का आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं। कहीं ना कहीं उनके अंदर ये यकीन जरुर होगा कि वो भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देने में सक्षम हैं। क्योंकि वो पहले ऐसा कर चुके हैं।