Ad
ऐसे समय में जब आप अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे होते हैं तब आप अक्सर अपना फोकस हटा देते हैं और थोड़े लापरवाह भी हो जाते हैं। बांग्लादेश की टीम इसी तरह की उम्मीद कर रही होगी। भारतीय टीम पिछले 18 टेस्ट मैच से नहीं हारी है और वो नहीं चाहेगी कि ये सिलसिला टूटे। लेकिन फिर भी हर टीम में कुछ ना कुछ कमजोरी जरुर होती है और बांग्लादेश उसी कमजोरी पर वार करना चाहेगी। अगर भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को हल्के में लिया तो उनके लिए ये सबसे बड़ी भूल होगी। क्योंकि भारत की अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ है। ऐसे में सीरीज से पहले उनके पास तैयारी करने का यही एकमात्र टेस्ट मैच है। इसलिए भारतीय टीम को ये मैच जी-जान से खेलना चाहिए।
Edited by Staff Editor