अगले विश्व कप तक बांग्लादेश के ये युवा खिलाड़ी, अनुभव के मामले में और अधिक पक्के हो जाएंगे और तरह-तरह की विपरीत परिस्थितियों से जूझने के लिए तैयार भी। यह तो स्वाभाविक ही है कि जितना अधिक क्रिकेट वे खेलेंगे, उनका खेल और अधिक बेहतर होता जाएगा। टीम को अभी घरेलू धरती पर ऑस्ट्रेलिया के साथ साथ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद वह 2 टेस्ट, 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर होंगे। ऐसी दिग्गज टीमों के खिलाफ खेलना, निश्चित तौर पर युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा देगा। टीम के युवाओं ने अभी तक ज्यादातर क्रिकेट घरेलू जमीन पर ही खेला है, इसलिए विदेशी धरती पर उनका पक्का होना अभी बाकी है। अगले विश्व कप से पहले उन्हें इसका पर्याप्त मौका मिल सकेगा।
Edited by Staff Editor